मुंबई के फ़ोर बंगले इलाके में एक अजीब मामला सामने आया जहां एक बिल्डर को चार लोग रात में घर से उठा ले गए. पत्नी अफ़साना ने किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई, तो छानबीन पुलिस को बिल्डर की दूसरी पत्नी तक ले गई. दूसरी पत्नी ने ऐसा खुलासा किया कि सभी के होश उड़ गए. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.