महिला हर चीज बांट सकती है पर अपना पति नहीं. पति की बात आने पर वो एक पल को भी समझौता करने को तैयार नहीं होती. पति का प्यार किसी और महिला के साथ बांटना तो मानों उसके लिए असंभव होता है. लेकिन यूपी के मऊ जिले की एक महिला को ऐसा करना पड़ेगा. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.