नागपुरी कर मुध कबि : गोविंद शरण लोहरा । Nagapuri poet : श्री गोविंद शरण लोहरा | In this podcast we will listen about : यहां पर हम गोविंद शरण लोहरा ; जिन्हें हम अधरतिया सम्राट भी कहते हैं । इनके बारे में कई चीजों के बारे में जानेंगे |इनकी रचनाओं के बारे में इनकी गीत संगीत तथा कथाओं की रचना के बारे में भी जानेंगे |जिस प्रकार इन्होंने अपना योगदान नागपुरी भाषा में दिया है उसी प्रकार नागपुरी भाषा में रचना करने के लिए कई पुरस्कार 1992 से लेकर 2010 तक इन्हें दिया गया है |जो कि आप सुनेंगे ।