नारीवाद की दुसरी लहर I नारीवाद एक विचारधारा - एक आंदोलन ।यहां पर हम यह जानेंगे कि महिलाओं से जुड़े आंदोलनों की लहर द्वितीय लहर 1960 के दशक से लेकर आज तक किस प्रकार चली ।जिसमें महिलाओं को काफी हद तक सफलता भी मिली तथा नारीवाद के चार मुद्दों पर विशेष बल भी दिया गया ; और इसके बारे में बात की गई ।