कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों का नया शोध सामने आया है। नैनो लेटर्स नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार वैज्ञानिकों की टीम ने नैनो तकनीक का सहारा लेकर मानव शरीर के अंदर ही कोरोनावायरस को मात देना का एक तरीका खोजा है। कैसे काम करेगी नई तकनीक, क्या है यह प्रयोग? सुनिए आज तक रेडियो के इस पॉडकास्ट में अंजुम शर्मा के साथ।