गूगल में अच्छी सैलरी के बावजूद जब इंटरव्यू के लिए कॉल आने में देरी हुई तो शख्स ने कुछ अलग तरीके से अपनी सीवी अपडेट की. फिर क्या था, महज आठ महीने के भीतर कई कंपनियों के कॉल आए. आखिर अपने रिज्यूमे में उस शख्स ने क्या अपडेट किया, जिसने एंप्लायर्स को खूब आकर्षित किया. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.