Sandarbh

NCERT ही नहीं Xi Jinping Putin और Trump पर भी लगता है ये आरोप!: Sandarbh, Ep 4


Listen Later

George Orwell(कान पर हाथ लगाते हुए) ने कहा था कि- The most effective way to destroy people is to deny and obliterate their own understanding of their history. यानि कि हमारे भविष्य और वर्तमान को तराशने वाला दरअसल भूत ही है, इतिहास ही है. और अक्सर इतिहास दर्ज करने वालों पर उसे ग़लत तरीके से गढ़ने का आरोप भी लगता ही है. NCERT पर हाल ही में ये आरोप लगे, जब उसने कक्षा 8 की हिस्ट्री टेक्सटबुक का एक नया वर्ज़न रिलीज़ किया. मगर ठहरकर इस इतिहास के गढ़ने के आरोप को समझना बहुत ज़रूरी है. क्योंकि ये आरोप आज से पहले भी कई दफा कईयों पर लगता रहा है, जो कहलाता है Historical Negationism. पर ऐसा किया क्यों जाता है…पहले कब कब ये हुआ.. और ये हो रहा है इसे कोई पहचाने कैसे… मिलेंगे इन सभी सवालों के जवाब. संदर्भ के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर के साथ.
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

SandarbhBy Aaj Tak Radio