In this podcast we will listen about : नगपुरी कर मुध कबि ठाकुर प्रसाद जिनकी रचनाओं में ज्यादातर कृष्ण भक्ति दिखती है ।यहां पर हम यह जानेंगे कि किस प्रकार उन्हें जगतपाल सिंह जी के द्वारा दीवान के पद पर बैठाया गया तथा उनकी लोकप्रियता कैसे बड़ी ।क्योंकि इतिहास में जानकारी की कमी है उसके बावजूद इनकी कई रचनाएं हम तक आज भी उपलब्ध है |