कुछ काम ऐसे होते हैं जिसमें क्रिएटिव लिबर्टी नहीं ले सकते हैं, नकली नोट छापना भी उनमें से एक है. गुजरात के ठगों को ये बात पता नहीं थी, उन्होंने महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की फोटो छाप दी. नकली नोट छापने के अलावा एक और ग़लती हुई, सुनिए पूरी ख़बर 'भौंचक' में.