
Sign up to save your podcasts
Or


नवरात्रों में गायत्री मंत्र का पाठ क्यों करते हैं?
What is the importance of Gayatri Mantra in Navratri Pujan?
साधक नवरात्रों में माँ भगवती की प्रार्थना में कुछ मन्त्रों का उच्चारण करते हैं। विभिन्न मन्त्रों के द्वारा या तो देवी की स्तुति यानी माँ का गुणगान किया जाता है, या उनकी उपासना की जाती है बीजमन्त्रों के द्वारा या फिर प्रार्थना होती है। इन सारे मन्त्रों में गायत्री मंत्र का अपना स्थान है। इसमें स्तुति, ध्यान और प्रार्थना तीनों समाहित हैं। साधक जब नवरात्री में ध्यान-साधना करते हैं तो गायत्री मंत्र के साथ गायत्री उपासना भी करते हैं जिसका कारण गायत्री मंत्र के अर्थ में ही छिपा है।
By HH Sudhanshu ji Maharajनवरात्रों में गायत्री मंत्र का पाठ क्यों करते हैं?
What is the importance of Gayatri Mantra in Navratri Pujan?
साधक नवरात्रों में माँ भगवती की प्रार्थना में कुछ मन्त्रों का उच्चारण करते हैं। विभिन्न मन्त्रों के द्वारा या तो देवी की स्तुति यानी माँ का गुणगान किया जाता है, या उनकी उपासना की जाती है बीजमन्त्रों के द्वारा या फिर प्रार्थना होती है। इन सारे मन्त्रों में गायत्री मंत्र का अपना स्थान है। इसमें स्तुति, ध्यान और प्रार्थना तीनों समाहित हैं। साधक जब नवरात्री में ध्यान-साधना करते हैं तो गायत्री मंत्र के साथ गायत्री उपासना भी करते हैं जिसका कारण गायत्री मंत्र के अर्थ में ही छिपा है।