ओ मेरे दिल के चैन, ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
अपना ही साया देख के तुम जान-ए-जहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है, तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा? सोचो तो ज़रा
हाए, ऐसे न आहें भरा कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
आपका अरमाँ, आपका नाम, मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए?
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
यूँ तो अकेला भी अक्सर गिर के सँभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन, ओ मेरे
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support