घर पर आकर, टेलिग्राम पर, OTP के बहाने. लोगों ने करोड़ों गंवा दिए हैं.
शायद ऐसी खबर के बारे में बात करनी नहीं चाहिए, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है. हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन फर्जीवाड़े के नए तरीकों की. कोई दिन नहीं जाता जब इससे जुड़ी खबर नहीं आती. किसी के 9 लाख रुपये लुट गए, किसी के अकाउंट से 25 लाख साफ हो गए तो कोई करोड़ों खो बैठा. तरीके भी एकदम नए. मतलब एसएमएस से लिंक भेजना या फिर बैंक अकाउंट बंद हो जाने के तरीके तो अब पुराने पड़ गए. पार्सल से लेकर यूट्यूब है नया स्टाइल. इसलिए हमने फर्जीवाड़े के पांच लेटेस्ट तरीकों की लिस्ट बनाई है जिससे आप सावधान रह सकें.