पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK, भारत के केंद्र प्रशासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में हमले के बाद अधिकर कर लिया था। इस हिस्से को कई अंतराष्ट्रीय संस्थाएं पाक प्रशासित कश्मीर भी कहते हैं। PoK को पाकिस्तान ने अपनी प्रशासनिक सुविधा के हिसाब से दो हिस्सों में बांटा हुआ है जिसे वो आज़ाद कश्मीर और गिलगित-बल्तिस्तान कहता है। कैसे अधिकार कर लिया पाकिस्तान ने इस क्षेत्र पर एयर कैसी है इन क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति और जनजीवन, सुनिये आज तक रेडियो के इस पॉडकास्ट में अंजुम शर्मा के साथ।