46 साल पहले नेशनल जियोग्राफिक के कवर पर एक गुरिल्ले की फोटो छपी वो भी कैमरे से ख़ुद अपनी तस्वीर खींचते हुए. कोको नाम के इस गुरिल्ले को सबसे होशियार जानवर समझा जाता है क्योंकि वो साइन लैंग्वेज में बात कर सकता था, अंग्रेज़ी के हज़ारों शब्द समझ सकता था. इतना ही नहीं और भी कई ऐसे काम कर सकता था जो गिने-चुने इंसान ही कर पाते हैं. 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में इसी गुरिल्ले के बारे में जानिए नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: सौरभ कुकरेती