मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में आप सुनेंगे आशीष और संदीप को पेरेंटिंग पर बात करते हुए. एपिसोड में आशीष के नए पिता बनने और बदलते हुए ज़माने के साथ पेरेंटिंग के बदलते हुए तरीकों पर चुटकी लेते हुए संदीप टिप्स देते हुए सुनाई देंगे. मम्मी के पापा से ज़्यादा पीटने और बच्चों को झोली बाबा की कहानियों से डराने के पेरेंटिंग के पुराने तरीकों पर बातचीत भी सुनने को मिलेगी. एपिसोड में जानिए कि मनचाहा खिलौना न मिलने के बाद बच्चो के मन में आने वाले ख्याल और गुस्से पर आशीष क्या बता रहे हैं. साथ ही एपिसोड में बच्चो के साथ मारपीट और टीचर्स के सज़ा देने के तरीकों पर भी बात हो रही है.