Workmob

फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। "Vedic" Women Ethnic Wear ब्रांड। Pooja Shukla's Startup Story


Listen Later

सुनिए पूजा शुक्ला की कहानी जिन्होंने अकेले ही अपने स्तर एक व्यवसाय शुरू करने का सोचा था और आज ये इतनी आगे निकल चुकी है कि फैशन इंडस्ट्री में ये एक जाना पहचाना नाम है।महिलाओं के एथनिक वियर की फेमस ब्रांड "वैदिक" की ओनर है।इन्होने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वैदिक जो एक फैशन ब्रांड है इसे बहुत ही फेमस बना दिया।जोधपुर में जन्मी पूजा शुक्ला की परवरिश उदयपुर में ही हुई। बचपन से ही सिलाई का बहुत शौक था फिर इनकी दिलचस्पी तब और ज्यादा बढ़ गई जब इन्होने सिर्फ ग्यारह साल की इतनी कम उम्र में अपने कपड़े खुद ही सिलना शुरू कर दिया । पूजा के पति सरकारी सेवा में थे ऐसे में जब 2008 में उनकी पोस्टिंग अहमदाबाद में हुई तब पूजा ने वही से अपने वैदिक नामक बुटीक की शुरुआत की। एक नया राज्य होने के कारण कही न कही भाषा की बाधा भी थी, लेकिन फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और वैदिक के विकास के लिए दृढ़ संकल्प किया और अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए पहले वर्ष में लगभग 75 प्रदर्शनियों का आयोजन किया। और इनका यह प्रयास सार्थक साबित हुआ क्योंकि इनके ब्रांड को उत्कृष्ट समीक्षा मिली और वैदिक के आज पुरे भारत में कई सारे स्टोर है। आपको बतादें इन्हे 2 साल पहले वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया और इसे ये अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है। आज जब ये पीछे मुड़कर देखती है तो जब इन्होने अपना पहला स्टोर खोला था वो दिन आज भी इनकी खूबसूरत यादो में शुमार है जिसे ये हमेशा संजोकर रखना चाहती है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/pooja-shukla-fashion-apparel

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #वैदिकफैशनब्रांड #एंटरप्रेन्योर #वुमनएंटरप्रेन्योर # फैशनइंडस्ट्री #फैशनब्रांड

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 
 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570
 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

WorkmobBy Workmob