द बीटल्स - नामी गिरामी रॉक बैंड, किसी ज़माने में इसका जलवा पूरी दुनिया में था. अलग-अलग देशों में इसके बड़े बड़े कॉन्सर्ट होते थे, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती थी. और आज भी इसके गाने का नशा किसी पुरानी शराब जैसा है. लेकिन एक बार फिलीपींस में इस बैंड को भयंकर प्रोटेस्ट का सामना करना पड़ा था और इसके मेंबर्स को जान बचाकर दिल्ली भागना पड़ा. ऐसा क्यों हुआ, सुनिए पूरी कहानी, 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत