भारतीय सेना ने अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए फ्रांस से हैमर मिसाइल ख़रीदने को मंज़ूरी दी है. ये मिसाइलें राफ़ेल विमान में लग सकेंगी. 29 जुलाई को ही भारत को फ्रांस से पांच राफ़ेल विमान मिल रहे हैं. चीन से जारी तनाव और बदल रहे वैश्विक कूटनीतिक माहौल में भारतीय सेना अपनी ताक़त बढ़ा रही है. ऐसे में ये हैमर मिसाइल भारत के लिए कितनी अहम हैं और इनसे क्या बदल जाएगा आज के ज्ञान ध्यान में डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक रवि गुप्ता से यही समझ रहे हैं सिद्धार्थ चतुर्वेदी.