
Sign up to save your podcasts
Or


प्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं
जय ज़रूर पाऊंगा
न, देगी मुझे, दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती ख़ुशी मुझको
मेरी जिंदगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी न डरूंगा, कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े
कितना अच्छा है वह
कितना धन्य है वह
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरी करता है वह
कोई घटी नहीं मुझको
मेरी आयु के दिन पग-पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
एक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना
सूची / song list
होम पेज / home page
By Devender Vermaप्रभु का धन्यवाद करूँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा मैं
जय ज़रूर पाऊंगा
न, देगी मुझे, दुनिया कभी भी
कोई सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती ख़ुशी मुझको
मेरी जिंदगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी न डरूंगा, कभी न हटूंगा
चाहे जान भी देना पड़े
कितना अच्छा है वह
कितना धन्य है वह
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरी करता है वह
कोई घटी नहीं मुझको
मेरी आयु के दिन पग-पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
एक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना
सूची / song list
होम पेज / home page