आज की इस सच्ची घटना से हम यही साबित करेंगे की किस तरह भूत प्रेत डैम पिसाचो, चुड़ैलों के साथ साथ भगवान का भी अस्तित्व है।
हिमाचल के रहने वाले अमित ने अपने डर वो लम्हे हमसे साझा किये जिस समय उन्हें मौत साफ़ साफ़ नज़र आ रही थी। ....... बात है सर्दियों के समय की, सर्दियों में अक्सर बर्फ से धक् जाता है और सुंदरता को दर्शाता है हिमाचल, छुटियो के दिन अमित जी जब अपने परिवार के साथ घूमने के लिए हिमाचल के बहुत ही चर्चित स्थान मनाली गए लेकिन उनका मुख्या मकसद हिमाचल के मनाली शहर में काफी चर्चित हिडिम्बा मंदिर के दर्शन करना था। हिमाचल का मनाली शहर जहाँ देश ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटक भी यह घूमने के लिए आते है।