परमेश्वर की ओर से मसीही विश्वासियों को प्रेरित किया जाएगा कि वो बेबीलोन शहर और उसके सारे प्रभाव से निकल जाए और उनके निकलने के बाद प्रभु उसे नाश करेंगे। वो इस कार्य के लिए पृथ्वी और ख्रीस्त विरोधी की भी इस्तेमाल करेंगे।
बेबीलोन के धर्म और शहर जो व्यापार का एक बहुत बड़ा केंद्र होगा उसके नाश होने से पृथ्वी के व्यापारी निराशा के गर्त में चले जाएंगे और क्योंकि इस शहर ने बहुत से विश्वासियों का लहू बहाया। था इसलिए प्रभु का बदला पूरा होने पर स्वर्ग में बड़ा आनंद होगा।