मसीह की कलीसिया, जो कि उसकी देह भी है श्वेत वस्त्र पहनकर, वो मेमने के विवाह भोज में शामिल होगी। मेमना जो कि मसीह येशु स्वयं है वह अपने आपको और कलीसिया को येरुशलम के बाहर के अंतिम युद्ध के लिए तैयार करेगा।
येशु की महिमा प्रगट होगी और ख्रीस्त विरोधी और झूठे भविष्यवक्ता की सेनाएं पराजित होगी और येशु का राज्य अन्ततः पूरी पृथ्वी और संसार में शांति लाएगा।