पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में बात हो रही है भारत के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी की चुनावी हार की. 1979-80 के लोकसभा चुनाव में प्रणब मुखर्जी पश्चिम बंगाल के बेलापुर से चुनाव लड़ना चाहते थे. जानिए एपिसोड में कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी प्रणब मुखर्जी को इसके लिए क्यों रोक रहीं थी. जानिए एपिसोड में कि इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी की हार क्यों हुई. उसके बाद इंदिरा गाँधी ने क्या किया. एपिसोड में प्रणब मुखर्जी के केंद्र में राजनीतिक सफर के बारे में भी जानने को मिलेगा.