"श्री राम कथा" के नौवें भाग में आपका स्वागत है। इस भाग में हम जानेंगे कि कैसे स्वयंवर में श्री राम द्वारा सफलतापूर्वक शिव धनुष के उठा लेने के बाद, वहाँ परशुराम जी आ पहुंचे। वह शिव धनुष के टूटने से क्रोधित थे ।
जब उन्हें पता चला कि वह श्री राम के हाथों टूटा है, तो इस बात का यकीन न करते हुये उन्होनें श्री राम को वैष्णवी धनुष पर तीर साधने की चुनौती दे दी। और फिर जब श्री राम इस चुनौती पर खरे उतरे तो परशुराम जी को अपनी गलती का एहसास हुआ।
तो आइये सुनते हैं, "श्री राम कथा" का यह नौवाँ अध्याय।
बच्चों की लिए बनी "श्री राम कथा" की पूरी कहानी सुनने के लिए, आज ही डाउनलोड करें "Chimes Mobile App", Apple या Google Playstore से।
https://chimesradio.com