
Sign up to save your podcasts
Or


भारत ने PUBG समेत चीन के ११८ ऐप्स पर हाल ही में पाबंदी लगाई है। इस बीच ऑनलाइन गेम PUBG नहीं खेल पाने की वजह से २१ साल के ITI छात्र ने पश्चिम बंगाल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ITI छात्र प्रीतम हलदर ने चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। उसकी मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद प्रीतम अपने कमरे में चला गया था।
बार-बार दस्तक देने के बाद भी दरवाज़ा नहीं खोला गया। घरवाले दरवाज़ा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो पाया कि वह पंखे से लटका हुआ है।’ पुलिस ने कहा कि उसने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
By Latest News Sunoभारत ने PUBG समेत चीन के ११८ ऐप्स पर हाल ही में पाबंदी लगाई है। इस बीच ऑनलाइन गेम PUBG नहीं खेल पाने की वजह से २१ साल के ITI छात्र ने पश्चिम बंगाल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि ITI छात्र प्रीतम हलदर ने चकदाह थाना-क्षेत्र के पुरबा लालपुर में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। उसकी मां ने बताया कि शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद प्रीतम अपने कमरे में चला गया था।
बार-बार दस्तक देने के बाद भी दरवाज़ा नहीं खोला गया। घरवाले दरवाज़ा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो पाया कि वह पंखे से लटका हुआ है।’ पुलिस ने कहा कि उसने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

7,678 Listeners