बच्चों को आपने अक्सर रोते हुए देखा होगा. कभी खेलते-खेलते गिरकर रोते हैं, कभी शरारत करते हुए पकड़े जाने पर अपनी मम्मी से मार खाते हुए रोते हैं और कभी बाज़ार में चॉकलेट के लिए रोते भी दिख जाते हैं. लेकिन राजस्थान से तो एक अनोखी ही खबर सामने आई जहां एक बच्चा अपने किडनैपर से लिपट कर रो रहा है और अपनी मां के पास जा ही नहीं रहा. जानिए क्या है मामला आज के ‘भौंचक’ में.