बहुत जरूरी है कि हम अपने बच्चों को विद्यार्थियों को मार्क्स, ग्रेड्स और कम्पटीशन से परे की दुनिया भी दिखायें। उन्हें बतायें कि कैसे वो अपने को मजबूत बनाने के बाद अपने समाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। और अपने समाज को मजबूत करना ही शिक्षा का असल उद्देश्य है। शायद तब वो शिक्षा को enjoy करें और पढ़ाई बोझ ना लगकर रुचिकर लगने लगे। निवेदन है कि इस पॉडकास्ट को पूरा सुनें और अपने बच्चों के साथ शेयर करें। आपके सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी। धन्यवाद।