इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं पहला लीडर दूसरा फॉलोअर्स , सामान्यतः फॉलोअर्स होना डिसग्रेसफुल माना जाता है, लेकिन फॉलोअर्स होना तब डिसग्रेसफुल नहीं है जब आप इंटेलिजेंस ई के साथ अपने लेटर को फॉलो करें और उसके क्वालिटीज को जल्द से जल्द एक्वायर करने की कोशिश करें। डिसग्रेसफुल फॉलोअर होना तब होता है जब आप अपने दिमाग में सोच लेते हैं कि आपने लीडरशिप क्वालिटी नहीं है और आंख बंद करके आप अपने लीडर को जिंदगी भर फॉलो करते रह जाते हैं।