अक्सर होता है कि मुख्यमंत्रियों का राज्यपाल से टकराव देखने को मिलता है. कभी ये टकराव कलराज मिश्र और अशोक गहलोत में होता है, कभी अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल में दिखता है. राज्यपाल का पद अकसर चर्चाओं में रहता है. तो आज हम ज्ञान-ध्यान में राज्यपाल की शक्तियों और अधिकारों के बारे में बात करेंगे.