राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग - भारत (नई दिल्ली) |यहां पर हम आयोग के अधिकार तथा जिम्मेदारियों को समझेंगे कि किस प्रकार यह न्यायालय से अलग है तथा इसका कामकाज क्या है ।मानवाधिकार से हुए उल्लंघन के रोकथाम को भी हम यहां जानेंगे ; कि किस प्रकार मानवाधिकार के उल्लंघन में ;अर्जी आयोग तक पहुंचती है ।