Shivansh Haryaksh

Raavana The Demon King


Listen Later

हाँ मैं रावण हु, जो राम के हाथों मारा गया,

अगर राम सामान्य मानव  होता तो  मेरे हाथों मारा जाता 

पर वो भगवान था इसलिए मुझे मार  पाया 

पर इससे भी रावण की कीर्ति कम नहीं  हुई 

क्योंकि मुझे मारने के लिए खुद  भगवान को पृथ्वी   पर जनम  लेना पड़ा 

पर फिर भी पूरी तरह से नहीं मार पाया 

क्यूकी जब भी राम का नाम लिया जाता  है 

मन मे  रावण अपने आप या जाता  है और हर साल मुझे जलाते है  क्योंकि  वो जानते है.. 

रावन कभी नहीं मरता ! 

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shivansh HaryakshBy Shivansh Jamdagni