Click here to reply to @Rajesh.4u
"यह आपको याद दिलाता है कि आप अकेले नहीं हैं, आपके लिए 1 उद्देश्य है की आपका हर 1 कदम उनके प्रेम में निर्देशित है, अचानक दिन की चुनौतियाँ छोटी लगने लगती है, और आपका दिल आनंद से नाचने लगता है। यही है परमेसर के वचन की शक्ति। वचन को भूख की तरह ग्रहण करे। हर दिन बाइबिल का 1 छोटा सा हिस्सा पढ़े जैसे आप भोजन के बिना रह नहीं सकते, इसे चबाएं, इसका स्वाद लें, और इसे अपनी आत्मा का हिस्सा बनने दे।"