Podcast Discontinued

@Rajesh.4u | किसकी जीत पक्की है ????


Listen Later

Click here to reply to @Rajesh.4u

"दोस्तों मैं आपको 1 कहानी सुनाना चाहता हूँ आज 1 बार की बात थी कि 2 राजा थे और दोनों राजा जो युद्ध होने वाला था लेकिन वो दोनों राजा अलग अलग टाइम पे 1 भविष्य वक्ता के पास पहुँचे और भविष्य वक्ता से पूछने लगे की अलग अलग समय में पूछा उन्होंने कि भविष्यवक्ता जी बताइए कि कौन जीतेगा क्या मैं जीत सकता हूँ तो जो पहला राजा था तो भविष्यवक्ता ने उनको कहा कि तुम तुम्हारे ऊपर जीतने की सम्भावना पूरी है तुम बहुत जीत सकते हो तुम बडा खुश हुआ दान दे दिया और चला गया दूसरा राजा भी उसके बाद आया और उसी भविष्यवक्ता से पूछा की भविष्यक्ता जी बताइए कि मैं जीत सकता हूँ क्या उसने बोला तुम्हारे जीतने में संदेह है संदिग्ध है तुम्हारी जीत वो थोड़ा सा निराश हुआ वो भी चला गया अब जिसके ऊपर संदिग्ध था संदेह था उसने अपनी कमजोरियों पर काम किया, मेहनत किया अपनी सारी सेना को इकट्ठा किया और उनको बताया कि हम जी जान से लड़ेंगे और क्या क्या कमजोरी है क्या कैसे कैसे रणनीति है सारी रणनीति को पक्का करेंगे उठते बैठते बस वो 1 ही विचार सोचता रहता था कहा की कमी है हमारी उस कमी को ठीक करेंगे और इस प्रकार से कुछ महीने के बाद जब युद्ध हुआ तो जिसकी विजय संदिग्ध थी वो जीत गया और भारी तरीके से जीता बढ़िया तरीके से जीता अब जब जीत गया हो तो ये जो पहला वाला राजा था वो पहुंचा और बहुत ऊटपडांगबात करने लगा भयुष्यवप्ता को की तुम्हारी भविष्यवाणी तो झूठी है तुम झूठे इंसान हो ऐसा मैं तो हार गया ऐसा है वैसा है तो तब भविष्यवक्ता ने बताया देखो तुम्हारी जीत पक्की थी तुम्हारी जो जीत थी वो पूरी पूरी संभावनाएं थी कि तुम जीत जाते लेकिन जब तुम को पता चल गया कि तुम्हारी तुम जीत सकते हो तो तुम तुमने मेहनत करना छोड़ दिया तुमने तुमने प्रैक्टिस करना छोड़ दिया तुमने तुम शिथिल हो गए तुम आराम के उस कंफर्ट जोन में चले गए तो तुमने मेहनत नहीं की उसी समय में जिसकी जीत ऑलमोस्ट असंभव थी वो संदिग्ध थी उसने पूरी मेहनत किया और उसने इतिहास ही बदल दिया तो इसमें गलती किसी और की नहीं इसमें गलती आपकी है यह राजा समझ चुका था कि हाँ सचमुच गलती मेरी है और वो वापस चला गया पर छोटी सी कहानी से हमें क्या सीख मिलती है सीख मिलती है कि हमारी जो जुझारूपन है हमारी जो लगातार करने की, प्रैक्टिस करने की जो योग्यता है वो किसी भी स्किल को या किसी भी टैलेंट को हरा सकती है टैलेंट से भी बढ़कर कहीं चीज है वो है हमारी लगातार बने रहना और लगातार चलते रहने की प्रक्रिया बस इस कहानी से यदि आपने कुछ सीखा है, कमेंट में बताना या फिर पोडकास्ट में बताना, थैंक यू सो मच फिर से मिलेंगे 1 नई कहानी में, तब तक के लिए लोड ब्लेस।"
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Podcast DiscontinuedBy swellcast.com/Rajesh.4u