Shop from store : https://www.myownshop.in/clothes101india नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आप सबका Social Media Coaching Series के 1st Episode में. Social Media Platform पर Grow करने के लिए, अपना खुद का Social Media Business Start कैसे करें? Social Media Influencer कैसे बनें? Influencer Marketing कैसे किया जाता है? Beerbiceps, Ranveer Allahbadia और The Ranveer Show Clips के अलावा मैं Monk Entertainment का भी एक हिस्सा हूँ जो एक Digital Marketing Company है. मैं आपका भाई रणवीर आपको बताऊंगा Social Media Tips & Tricks के बारें में जिनके ज़रिए आप कर सकते है Earn 1 Crore Within 3 Years! इस करोड़पति बनने के Game में कुछ Rules होते हैं जैसे की; Rule No. 1 Choose Your Game खुद से ये सवाल कीजिए कि आप Creator बनकर करोड़पति बनना चाहते हैं या Management Side में रहकर? Rule no. 2 Video Is Crucial Future Of Content In India में बहुत Scope & Money है. और अगर आपको Camera के सामने आने से डर लगता है तो आप Make Video Through Voice Over भी कर सकते हैं. Rule No. 3 Rapid Process With Failure गलतियां करो लेकिन उनसे सीखो और आगे बढ़ो. Life में चाहे कितने भी Failures आए आपका Motivation कभी कम नहीं होना चाहिए. Rule No. 4 Be On Multiple Social Media Platforms आपको Different Social Media Platforms के बारें में हमेशा Information रखना चाहिए. Rule No. 5 Money Will Come अगर आप मेहनत करोगे तो Money अपने आप आएगा, अब चाहे वो YouTube Revenue, Instagram Revenue, Short Video Revenue के ज़रिए हो या Brand Deals के ज़रिए. इन सब बातों के साथ-साथ आपको Technicalities को जान लेना चाहिए जैसे की; 1. Learn About Instagram India के ज़्यादातर Influencers Earn Through Instagram. बस आपको इतना ध्यान रखना है कि जो भी Videos, Photos and Written Content आप डाल रहे हैं वो एक Informative Content होना चाहिए. फिर सवाल आता है कि 3 Main Types Of Content On Instagram क्या है? तो इसका जवाब है; i. Video Content जैसे की IGTV Videos, Reels, etc ii. Written Content आपके Written Content में होना चाहिए Knowledge और Storytelling जैसी चीज़े जो दूसरों को पढ़ना पसंद आए. iii. Photo Content इस मामले में हमेशा याद रखियेगा कि Effort Is Appreciated. 2. Maintain Power Of Focus भले ही वो कोई भी Platform क्यूँ ना हो आपको अपना Focus कम नहीं होने देना हैं. 3. Every Platform Has It's Own Audience, Every Platform Has It's Own User Experience आपको ध्यान रखना है कि आपके Thumbnails and Titles हमेशा Effective हो. जानिए कैसे करें Maintain Quantity and Quality Of Content? Storytelling and Hashtags का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है? कोशिश कीजिए To Understand Platform, Understand Rules, Understand Audience और फिर कीजिए Decode Platform. 4. Play a Wide Game हमेशा कोशिश कीजिए To Be On Multiple Platforms. जानिए क्यूँ Twitter and LinkedIn Are Platforms Of Future? 5. Treat It As a Start Up जब किसी चीज़ की शुरुआत कर रहे हैं तो उसे एक Start Up के नज़रिए से देखिए और Always Try To Improve Your Content. Social Media Marketing Tips लेकर आ रहा हूँ मैं रणवीर अल्लाहबादिया सिर्फ और सिर्फ आपके Favorite Beerbiceps Hindi Channel Ranveer Allahbadia पर.