
Sign up to save your podcasts
Or


TDC Podcast Brand Of TDC Publication
Title - प्रकृति प्रेमी
Voice by- ऋचा त्रिपाठी "तूलिका"
lyrics- प्रक्रति- प्रेमी 🥀
मै हिमालय सा ऊँचा
तुम बहती बन निर्मल सरिता हो,
मैं शब्द संजो कर रखता पन्नों पर
तुम पद्य संजोती बन कविता हो।
जो मैं जीवों में मेघ सम गर्जन हूँ
तुम मेरे जीवन की अलमस्त शांति हो
मैं अगर हूँ सुरापान तो
फिर तो तुम घनघोर क्रांति हो।
मैं पथिक बन दूर चला राहों में
तुम तो बाट जोहती आशा हो
भव सागर से पार लगूं मैं
बस इतनी सी ही अभिलाषा हो।
मै हिमालय सा ऊँचा पर्वत
तुम बहती बन निर्मल सरिता हो,
मैं शब्द संजो कर रखता पन्नों पर
तुम पद्य संजोती बन कविता हो।
ऋचा त्रिपाठी "तूलिका"
प्रयागराज
Author bio- तीर्थराज प्रयाग की पतित पावनी धरा पर पली बढी मैं ऋचा त्रिपाठी मध्यम परिवार से नाता रखती हूँ।
ऋचा त्रिपाठी की कविताओ को पढ़ने के लिए टाइप करें गूगल पर-
Richu tulika
E-mail id-
By TDC PUBLICATIONTDC Podcast Brand Of TDC Publication
Title - प्रकृति प्रेमी
Voice by- ऋचा त्रिपाठी "तूलिका"
lyrics- प्रक्रति- प्रेमी 🥀
मै हिमालय सा ऊँचा
तुम बहती बन निर्मल सरिता हो,
मैं शब्द संजो कर रखता पन्नों पर
तुम पद्य संजोती बन कविता हो।
जो मैं जीवों में मेघ सम गर्जन हूँ
तुम मेरे जीवन की अलमस्त शांति हो
मैं अगर हूँ सुरापान तो
फिर तो तुम घनघोर क्रांति हो।
मैं पथिक बन दूर चला राहों में
तुम तो बाट जोहती आशा हो
भव सागर से पार लगूं मैं
बस इतनी सी ही अभिलाषा हो।
मै हिमालय सा ऊँचा पर्वत
तुम बहती बन निर्मल सरिता हो,
मैं शब्द संजो कर रखता पन्नों पर
तुम पद्य संजोती बन कविता हो।
ऋचा त्रिपाठी "तूलिका"
प्रयागराज
Author bio- तीर्थराज प्रयाग की पतित पावनी धरा पर पली बढी मैं ऋचा त्रिपाठी मध्यम परिवार से नाता रखती हूँ।
ऋचा त्रिपाठी की कविताओ को पढ़ने के लिए टाइप करें गूगल पर-
Richu tulika
E-mail id-