रूस ने आज मॉस्को के रेड स्क्वायर में 75वें विजय दिवस पर परेड आयोजित की. इस परेड में भारत की भी तीनों सेना की एक टुकड़ी शामिल हुई जिसमें 75 सदस्य थे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की और कहा कि उन्हें बेहद गर्व है कि भारतीय सेना परेड में शामिल हुई है. तो आज ज्ञान ध्यान में बात रूस के विक्ट्री डे की. क्या है इसे मनाने के पीछे की कहानी.