Prime Time with Ravish

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: आर्थिक तबाही के कगार पर दुनिया, मगर हौव्वा परमाणु युद्ध का

10.07.2022 - By NDTVPlay

Download our free app to listen on your phone

Download on the App StoreGet it on Google Play

आर्थिक असुरक्षा का घेरा दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन युद्ध ने कारण दुनिया भर के नेता अपना संतुलन खोते जा रहे हैं. सब एक दूसरे से डरे हुए हैं और एक दूसरे को डरा रहे हैं. पहले रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया कि रुस की रक्षा में वे सभी ताकतों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस तरह से समझा गया कि पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे दी है.अब अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन को भी लगने लगा है कि परमाणु युद्ध की आशंका करीब है. 

More episodes from Prime Time with Ravish