गर्मी बढ़ती जा रही है और हम कुछ ठंडा खाने या पीने के लिए बाहर भी नहीं निकल सकते। लेकिन हम घर पर कुछ ठंडा बनकर पी तो सकते हैं ना?! तो चलो शिकंजी बनाएँ!
आठ दोस्त राजू चाचा ने दी हुई शिकंजी की विधि का प्रयोग करते हुए एक जग शिकंजी बनाने का निर्णय लेते हैं। लेकिन वह विधि की सामग्री को कैसे नापेंगे ? और वह किस प्रकार बराबर बराबर बाटेंगे ? चलिए इस कहानी से पता करते हैं।