एक भयंकर असुर अपनी जर्मसेना के साथ दक्षिणपुर के लोगों में रोग फैलाने के लिए तैयार है! जब गाँव से सारे साबुन ग़ायब हो जाते हैं तो गाँव वालों के पास ख़ुद का साबुन बनाने के अलावा कोई उपाय नहीं! किसकी होगी जीत? जर्मसेना की या फिर दक्षिणपुर के निवासियों की? पता करते हैं इस अनोखी कहानी से!
साबुन बनाएँ घर पर,
स्वच्छता रखें हर पल!
कहानी के अंत में गतिविधि।