आजकल ठगी के कई नए तरीके चलन में हैं. जैसे यूट्यूब लाइक करने का स्कैम और वर्क फ्रॉम का लालच. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि डिवाइस में किसी तरह घुसकर साइबर ठगी का तरीका अब बंद हो गया है. ये तो सदाबहार तिकड़म है. ऐसा ही एक तरीका है Ransomware. बोले तो धमकी देकर पैसा उगाहना. धमकी जो आपके स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप को ऑनलाइन कब्जे में लेकर दी जाती है. रैन्समवेयर (5 ways of ransomware) के कई तरीके हैं जो आज भी इस्तेमाल में हैं. ऐसे ही पांच सबसे खतरनाक तरीकों की लिस्ट हम बता रहे हैं ताकि आप सतर्क रहें.