Shiv Puran
Rudra Samhita Shristi Khand - Bhag 10
Srishti Ka Varnan
आज सम्पूर्ण विश्व आधुनिकता की ओर अग्रसर है। और इस आधुनिकता का आधार पाश्चात्य एवं रेगिस्तानी संस्कृति एवं आचरण को माना जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को इस विचारधारा में ढालने की होड़ में प्रयासरत है। और इस होड़ में हम अपनी संस्कृति, आचरण एवं धर्म को भुला बैठे हैं। स्थिति यहाँ तक पहुँच गयी है की सनातन संस्कृति के वंशज अपनी ही धरोहर, अपनी संस्कृति की अवमानना में गर्व का अनुभव करते हैं।
जो व्यक्ति या समाज अपनी ही नींव खोदने लगे, उस व्यक्ति या समाज को पतन से कौन बचा सकता है ?
यह मेरा प्रयास है की हम दोबारा अपने धर्म से जुड़ें, अपने ग्रंथों को समझें और उनमे व्यक्त जीवन विधान एवं मूल्यों का आचरण करें। हमें सनातनी होने पर गर्वान्वित होना चाहिए और वह तभी संभव है जब हम अपनी ज्ञान सम्पदा को जानेंगे। मेरी अपेक्षा है की जो सज्जन इन ग्रंथों को सुनें, वे अपने वंशजों को भी इस ओर प्रेरित करें। भारतवर्ष एक अकेली पुण्य भूमि है जहाँ हमारा अस्तित्व है और हमें हर मूल्य पर ये सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने ज्ञान सागर को संजो कर रखने के साथ साथ इसका अनुपालन भी करें।
Today the whole world is moving towards modernity. And the basis of this modernity is being considered to be western and desert culture and behavior. Everyone is trying to mold himself in this ideology. And in this race we have forgotten our culture, our conduct and our religion. The situation has reached to such an extent that the descendants of Sanatan culture take pride in contempt of their own heritage, their own culture.
Who can save that person or society from downfall which starts digging its own foundation?
It is my endeavor that we should reconnect with our religion, understand our scriptures and practice the life rules and values expressed in them. We should be proud of being Sanatani and that is possible only when we know our wealth of knowledge. I hope that the gentlemen who listen to these texts should inspire their descendants also in this direction. Bharatvarsha is the only holy land where we exist and we have to ensure at all costs that we preserve our ocean of knowledge and follow it.
Voice- Kasi Donepudi
Please support my work on Patreon:
https://www.patreon.com/KasiDonepudi
Disclaimer: I do not claim any rights of the content.