Nitish Verma Talk Show

SBI's special scheme Amrit Kalash is ending on June 30 | SBI की खास योजना अमृत कलश 30 जून को हो रही है खत्म, आज ही करें निवेश | Nitish Verma Talk Show


Listen Later

SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर कर रहा है। अमृत कलश योजना के तहत SBI आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। अमृत कलश के तहत एक एसबीआई ग्राहक 400 दिनों की एफडी बुक कर सकता है। इस विशेष योजना के तहत सीनियर सिटीजन को दी जा रही ब्याज दर 7.60% है। वहीं, अमृत कलश योजना के तहत आम जनता को 7.1% का ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि, यह योजना इसी महीने 30 जून को बंद हो जाएगी।

Post Link:

SBI Amrit Kalash Yojana: निवेशकों के लिए आकर्षक एफडी योजना (technicalmitra.com)

Youtube:

https://youtu.be/jm7ekiNwMZY


SBI की अमृत कलश योजना


SBI की अमृत कलश योजना 400 दिनों की है। अमृत कलश योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। आम लोगों को इस पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक ने यह योजना 12 अप्रैल 2023 को शुरू की थी। अब ये योजना 30 जून को खत्म होने वाली है। SBI ने इससे पहले अमृत कलश की योजना आगे बढा दी ती। जब तक बैंक इस योजना को और आगे बढ़ाने का फैसला नहीं करता, तब तक एसबीआई में 400 दिनों की एफडी बुक करने के इच्छुक ग्राहक 30 जून तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Nitish Verma Talk ShowBy NITISH VERMA