पूरी दुनिया में अन्याय, अनाचार, शोषण, उत्पीड़न और अधिकारों की मांग के लिए असंख्य प्रोटेस्ट हुए हैं. इनमें से कई प्रोटेस्ट अलग-अलग मिजाज़ और अंदाज़ के हुए हैं. लेकिन क्या आप ऐसे अनोखे प्रोटेस्ट के बारे में जानते हैं जो सेंसर बोर्ड की मनमानी के ख़िलाफ़ फिल्म बना कर की गई? 2016 की बात है. एक ब्रिटिश फिल्ममेकर ने 607 मिनट की पिक्चर बनाकर सेंसर बोर्ड को भेज दी. पेंट ड्राईंग (Paint Drying Film) नाम की ये फिल्म किसके ऊपर बनाई गई थी, क्या दिखाया गया था इसमें और ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने का क्या रिएक्शन रहा, सुनिए 'इति इतिहास' के इस एपिसोड में नितिन ठाकुर से.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह