मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में आप सुनेंगे आशीष और संदीप मिडिल क्लास के शॉपिंग करने के मज़ेदार तरीको और किस्सों पर बात करते हुए. जानिए मिडिल क्लास की बजट शॉपिंग में भी शो ऑफ के लिए किस तरह जुगाड़ निकाल लिया जाता है. एपिसोड में दुकानदारों और खरीदारों के टॉक्सिक ट्रेट पर भी बात हो रही है. साथ ही एपिसोड में दाम कम कराने वाले हैक्स को भी जानने को मिलेगा. एपिसोड में मिडिल क्लास के ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान कई ऍप्स पर समय बिताने के मज़ेदार तरीकों पर बातचीत सुनने को मिलेगी.