शब्दावली । राजनैतिक कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली ।यहां पर हम कुछ ऐसी शब्दावली के बारे में जानेंगे जिसे हम ज्यादातर राजनैतिक कार्यों या फिर कुछ ऐसे लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जाती है जो कार्यपालिका न्यायपालिका और हमारे राजनीतिक गुट से जुड़े हैं । इन शब्दावली को हम नहीं जानते पर उसके बावजूद हम अपने निजी जीवन में किसका उपयोग कुछ अलग ( मंतव्य ) मतलब से करते हैं ।