हेलो बच्चों!! आज हम आप सभी के लिए बच्चों की कहानी लेकर आये है - शेर और गाय.
एक बार एक जंगल में चार गाय रहती थीं. उनकी आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी. रोज वे एक साथ चरती थी और खेलती थी. एक दिन एक शेर ने उन्हें चरते हुए और साथ में मस्ती करते हुए देखा. वह उन्हें खाना चाहता था और उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ा.
जब गायों ने शेर को देखा, तो वे सभी मिलकर उसके साथ लड़ने लगी और ये देख कर शेर डर के मारे भाग गया. कुछ दिन बीत गए और गायों का आपस में झगड़ा हो गया. लड़ाई के बाद वे सभी अलग-अलग चरने लगीं.
शेर ने यह सब देखा और सोचा "अब वे सभी अलग हैं, मैं उन्हें एक-एक करके मार सकता हूं और खा सकता हूं।" इस सोच के साथ, उसने सभी गायों को एक-एक करके पकड़ा और उन्हें मारकर खा लिया.
कहानी का नैतिक: एकता ताकत है, एकता में अनेकता है.
उम्मीद है आपको ये बच्चों की कहानी पसंद आई! अपना फीडबैक हमे COMMENTS में जरूर बताये.
📖 READ OUR BLOGS
*FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA*
👉 FACEBOOK PAGE
👉 WHATSAPP GROUP for Best KIDS TOYS & GAMES ONLINE DEALS
👉 TELEGRAM GROUP for Best ONLINE DEALS