Sher Shah Suri an ideal administrator: पांच साल में क्या कुछ कर सकता है एक हाकिम, यदि वह चाह ले तो... शेरशाह का जन्म पंजाब में स्थित बजवाड़ा नामक गांव में हुआ था। उनके पिता हसन खाँ सासाराम (बिहार) के जागीरदार थे।
शेर शाह ने 1540 ई. में मुगल सम्राट हुमायूं को हराकर उत्तर भारत में सूरी साम्राज्य की स्थापना की।
शेर शाह सूरी ने पाँच साल, पाँच दिन राज किया था।
इस बीच वो 31 महीने युद्धों के कारण राजधानी दिल्ली से दूर रहे। बावजूद इन युद्धों के, इन पाँच सालों में उन्होंने जो जो कर दिखाया, आईये उस पर एक नज़र डालते हैं: