ट्रेन के बाथरूम में आपने लोटा ज़ंजीर से बंधा हुआ देखा होगा. लोग अपनी दो चप्पलों को भी मंदिर के बाहर ताले से बांध जाते हैं कि कोई चुरा कर न ले जाए लेकिन जो ख़बर इस भौंचक में है वो हैरान करती है क्योंकि यहां चोरी हो रहा है साबुन. तो सवाल ये है कि क्या आप कोई नहाए भी नहीं. सुनिए आज की भौंचक खबर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी के साथ