Shiv Puran Katha in Hindi

शिव पुराण – देवी जगदंबा का दिव्य स्वरूप और देवताओं की प्रार्थना | श्रीरुद्र संहिता - तृतीय खंड - अध्याय 4


Listen Later

शिव पुराण के श्रीरुद्र संहिता के इस अध्याय में बताया गया है कि जब सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ में भगवान शिव का अपमान सहन न कर योगाग्नि द्वारा अपना शरीर त्याग दिया, तब समस्त देवता विष्णु जी के साथ हिमालय के पास पहुँचे। उन्होंने हिमालय से प्रार्थना की कि देवी सती पुनः उनके घर जन्म लें और भगवान शिव की अर्धांगिनी बनें। श्रीविष्णु के वचनों से हिमालय अत्यंत प्रसन्न हुए और देवी जगदंबा की आराधना की।


इस प्रसंग में देवताओं द्वारा की गई जगदंबा उमा की भव्य स्तुति का वर्णन मिलता है — जिसमें उन्हें गायत्री, सावित्री, सरस्वती, लक्ष्मी और वेदों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में संबोधित किया गया है।
यह अध्याय दर्शाता है कि देवी सती का पुनर्जन्म पार्वती के रूप में हुआ और कैसे उनके तप, भक्ति और शिव के प्रति अटूट प्रेम ने सम्पूर्ण सृष्टि को पुनः संतुलन प्रदान किया। यह कथा भक्ति, त्याग और शक्ति के दिव्य संगम की प्रतीक है।


SEO 🏷️ टैग्स (Tags):🔖 हैशटैग्स (Hashtags):


शिव पुराण कथा, देवी जगदंबा, देवी दुर्गा प्रकट होने की कथा, शिव सती कथा, पार्वती जन्म कथा, देवी चंडी स्वरूप, शक्ति स्वरूपा कथा, श्रीरुद्र संहिता, देवी उमा दर्शन, ब्रह्मा विष्णु शिव कथा, पौराणिक कथा हिंदी में, शिव पुराण चौथा अध्याय, देवी का दिव्य स्वरूप, जगदंबा आराधना, देवी महादेवी कथा, भक्ति कथा, हिंदू धर्म ग्रंथ, देवी शक्ति कथा, पार्वती अवतार कथा, शिव पार्वती प्रेम कथा, अध्यात्मिक कहानी, सती का पुनर्जन्म, शिव शक्ति मिलन, पुराणों की कथा, शिव महापुराण

शिव पुराण, श्रीरुद्र संहिता, देवी जगदंबा कथा, देवी दुर्गा, शिव शक्ति कथा, पौराणिक कथा, देवी चंडी, सती पार्वती जन्म, धार्मिक ग्रंथ, हिंदू शास्त्र, शिवजी और पार्वती, देवी स्तुति, महादेवी कथा, विष्णु और ब्रह्मा कथा, देवी आराधना, भक्तिभाव कथा, भक्ति और शक्ति, पुराणों की कहानी, देवी महेश्वरी, शिव पार्वती विवाह, शक्तिपूजा, देवी महिमा, शिवपुराण हिंदी में

#शिवपुराण #श्रीरुद्रसंहिता #देवीजगदंबा #देवीदुर्गा #देवीचंडी #पार्वतीकथा #शक्तिकथा #शिवसतीकथा #शिवपार्वती #भक्तिकथा #पुराणकथा #हिंदूधर्म #धार्मिककहानी #देवीआराधना #देवीमहादेवी #शक्तिस्वरूपा #शिवजीकीकथा #पार्वतीअवतार #देवताओंकीप्रार्थना #शिवशक्तिमिलन #सतीकत्याग #हिंदूग्रंथ #आध्यात्मिककथा #देवीकथा #शिवमहापुराण


...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shiv Puran Katha in HindiBy Stream Panther Network