शादी के बाद बेटे पर माँ का हक़ कम हो जाता है....या ख़त्म हो जाता है.....या बेटा भी बेटी की तरह पराया हो जाता है....ये निर्भर करता है घर में आने वाली नयी बहू पर। प्रस्तुत कहानी में माँ को बेटे का अपहरण करने की नौबत क्यों आई....सुनिए माँ-बेटे के संबंधों पर आधारित एक भावनात्मक कहानी अपहरण.